Online classes में बच्चों का कोर्स पूर्ण हो चुका है ,
परंतु जिन बच्चों के पास मोबाइल ना होने के कारण उनकी पढ़ाई पूर्ण नहीं हो पाई है, या फिर Online पढ़ाई के दौरान किसी भी subject में कोई doubt है, तो इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए DECEMBER माह से हमारे स्कूल की ओर से Village Wise Teaching Program चलाया जा रहा है जिसमें आपके बच्चे के TEACHERS निर्धारित दिनों के अनुसार आपके गांव या आपके नजदीकी गांव में जाकर आपके बच्चे की पढ़ाई का कार्य पूर्ण करवा रहे हैं ,जिसमें सभी बच्चे अपनी पढ़ाई पूर्ण भी कर रहे हैं।
जिन बच्चों का कोर्स अभी बकाया है वह तुरंत स्कूल में संपर्क करें।।
बच्चों आपको अपना syllabus पूर्ण करना है एवं आपके टीचर आपको सभी subjects complete भी करवाएंगे जिससे कि आप अगली कक्षा में पहुंच सकें ।
इसलिए पालकों से विशेष निवेदन है कि निर्धारित Time Table के अनुसार अपने बच्चों को किताब कापियों सहित आपके गांव में चल रही कक्षा में सम्मिलित करवाये, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूर्ण करवाई जा सके एवं बच्चों की पूरी 1 साल बर्बाद न हो।
धन्यवाद
Note- Village Wise Teaching Program के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया स्कूल से संपर्क करें।