अब पायें free Online summer classes वो भी घर पर सुरक्षित रहते हुए 

आज के दौर में जबकि दिन रात competition की दौड़ लगी हुई है , ऐसे मे प्रत्येक पालक को अपने बच्चे की पढ़ाई की चिंता परेशान करती है।

आज कोरोना महामारी के चलते सिर्फ घर पर रहना ही सही उपाय है, ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है , इसलिए SMC STAFF ने आपके बच्चे को घर पर ही सीखने-सिखाने का एक platform एवं online classes देने की पहल शुरू की है ।

इन free online classes की श्रंखला में सबसे पहले आपके बच्चे को उसकी कक्षा के अनुसार whats-app ग्रुप मे जोड़ा जाएगा, जहां उसे अपनी कक्षा के अनुसार विषय पाठ्यक्रम के आधार पर रोज study material दिया जाएगा, यह study material Audio, Video, Animation, PDF, PPT, JPEG Image एवं Text content etc. के माध्ययम से whats -app ग्रुप में भेजा जाएगा , जिसे बच्चे को सुनकर, देखकर , पढ़कर समझना है एवं याद करके कॉपी मे नोट करते जाना है।

अगर कही भी कोई content  समझ न आए तो बच्चा ग्रुप मे ही अपने टीचर से पूछ सकता है , टीचर zoom app या किसी अन्य इंटरफ़ेस पर आकार आपको explain कर देंगे ।

आपको study material के आधार पर note book तैयार करनी है , एवं याद करना है । आपको अपने home work की फोटो whats-app ग्रुप पर डालनी है। एवं समय समय पर टीचर आपके ऑनलाइन टेस्ट भी conduct करेंगे ।

यह online summer classes बिलकुल निशुल्क हैं और  SMC SCHOOL  के सभी बच्चे इस माध्ययम से पढ़ाई कर रहे हैं , इसलिए आपको भी इन classes को बिना देरी किए शुरू करना चाहिए एवं आप अन्य दूसरे स्कूल के बच्चों को भी इसमे शामिल होने के लिए कहें ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें, किसी भी बच्चे को इन classes मे शामिल होने के लिए अपनी कक्षा के अनुसार सिर्फ Group  join करना है , जिसकी लिंक नीचे दी गई हैं ।

इस कार्यक्रम का उद्देशय शिक्षा का प्रसार करना है क्रपया आप स्वयं इसका लाभ अवश्य लें एवं सभी को शिक्षा की तरफ प्रेरित भी करें ।

                  धन्यवाद

To join NURSERY class-

Nursery Join करने के लिए -